सवाई माधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क की कुण्डेरा रेंज के बकोला वन क्षेत्र में टेरिटोरियल फाइट के दौरान बाघिन टी-41 घायल (tigress t 41 injured in territorial fight) हो गई. वन अधिकारियों की ओर से बाघिन को ट्रैक करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. बाघिन के विचरण क्षेत्र में अतिरिक्त फोटो ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं. वन विभाग की ओर से बाघिन की गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है.
वनाधिकारियों के अनुसार बाघिन की उम्र लगभग 14 साल है. बकोला वन क्षेत्र में किसी अन्य बाघिन से टेरिटोरियल फाइट में बाघिन टी-41 घायल हो गई है. बाघिन टी-41 कुण्डेरा रेंज के बकोला, बेरदा, चिरोली, बांदरवाली बावड़ी क्षेत्र में विचरण कर रही है. घायल बाघिन का वन क्षेत्र में झाड़ियों में बैठे हुए एक फोटो सामने आया है जिसमें उसके मुंह पर बाईं तरफ आंख के पास चोट का निशान है. घायल बाघिन का फोटो सामने आने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बाघिन के विचरण क्षेत्र में अतिरिक्त फोटो ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं. वन विभाग की ओर से बाघिन की गतिविधियों पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है.