सवाई माधोपुर. जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों बाघों की साइटिंग आसानी से हो रही है. अजगर पर हमला करने से लेकर टेरेटरी के संघर्ष को लेकर भी आज-कल नेशनल पार्क सुर्खियां बटोर रहे हैं. पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों बाघों को स्वछंद विचरण करते देख अभिभूत हो जाते है. वैसे तो रणथंभौर के मुख्य जोन एक से पांच में बाघ बाघिनों के दीदार आसानी से हो जाते है, लेकिन इन दिनों रणथंभौर के जोन नम्बर 6 में लाडली नामक बाघिन टी-8 और उसके शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
मंगलवार सुबह की पारी में जोन नम्बर 6 पर पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों को कुण्डाल वन क्षेत्र में बाघिन टी 8 यानी लाडली अपने शावकों के साथ अठखेलियां करती नजर आई. बाघिन की शावकों के साथ अठखेलिया देख पर्यटक अभिभूत हो गए. पर्यटकों ने इस दृश्य को अपने कमरे में कैद कर लिया.