सवाई माधोपुर. रणथम्भौर में गत दिनों से आ रही दुखद खबरों के बाद शनिवार को खुशी की खबर आई है. फलौदी रेंज के टोडरा वन क्षेत्र में बाघिन टी-114 दो शावकों के साथ नजर आई है. कैमरा ट्रेप में बाघिन के साथ एक शावक की फोटो सामने आई है. वहीं फिल्ड स्टाफ ने भी बाघिन की ट्रेकिंग के दौरान दो शावकों को बाघिन के साथ देखा है. बाघिन के दो शावकों को जन्म देने से रणथम्भौर में बाघों का कुनबा बढ़ गया है. वनाधिकारियों ने बाघिन और शावकों की सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं.
रणथम्भौर बाघ परियोजना स्थित फलौदी रेंज के टोडरा वन क्षेत्र में बाघिन टी-114 ने दो शावकों को जन्म दिया है. बाघिन की शारीरिक सरंचना को देखकर पिछले कुछ समय से शावकों को जन्म देने की संभावना सामने आई थी. इसके बाद वन विभाग ने बाघिन के विचरण क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए. इसमें बाघिन अपने एक शावक के साथ नजर आई है. इसके बाद फिल्ड स्टाफ द्वारा ट्रेकिंग के दौरान बाघिन को दो शावकों के साथ देखा गया है. फिल्ड स्टाफ द्वारा सीधे साइटिंग एवं लिए गए फोटोग्राफ से दो शावकों की पुष्टि हुई है.