राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ranthambore National Park: रणथंभौर में आई तीहरी खुशी, बाघिन T-99 के साथ दिखाई दिए तीन शावक - ETV Bharat Rajasthan News

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी-99 25 दिसंबर को एक शावक के साथ कैमरे में कैद हुई थी. अब यही बाघिन तीन शावकों के साथ (Tiger T99 gives birth to three cubs) फोटो ट्रेप कैमरे में क्लिक हुई है. इस खबर से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी है. वन विभाग की टीम बाघिन व उसके शावकों की मॉनिटरिंग में लगी है.

Tiger T99 seen with three cubs
बाघिन टी-99 के साथ दिखाई दिए तीन शावक

By

Published : Feb 14, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 11:21 AM IST

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में तीहरी खुशी आई है. बाघिन T-99 जोन दस के हलौंदा वन क्षेत्र में तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में कैद (Tiger T99 seen with three cubs) हुई है. बाघिन के अब तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में कैद होने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वन विभाग की टीम लगातार बाघिन व उसके शावकों की मॉनिटरिंग में लगी है.

25 दिसम्बर को एक शावक के दिखाई दी थी बाघिन: रणथंभौर नेशनल पार्क से 25 दिसम्बर को खुशखबरी निकल कर आई थी कि बाघिन टी-99 ने एक शावक को जन्म दिया है. बाघिन की तस्वीरें नन्हे शावक के साथ ट्रैप कैमरे में कैद हुई थीं. बाघिन के मां बनने से वन्यजीव प्रेमियों व वन विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई. रणथंभौर में लगातर बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. इससे वन्यजीव प्रेमी खासे खुश हैं.

बाघिन T-99 के साथ दिखाई दिए तीन शावक

पढ़ें:Ranthambore National Park: रणथंभौर नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, बाघिन T-99 ने दिया शावक को जन्म

अब तीन शावकों के साथ आई फोटो: रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन दस में बाघिन टी-99 ने हलौंदा वन क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है. पहले बाघिन की एक शावक के साथ फोटो ट्रेप कैमरा में आई थी. अब एक माह 19 दिन बाद सोमवार को तीन शावकों के साथ ट्रेप कैमरे में कैद हुई है. बाघिन के तीन शावकों के साथ दिखाई देने से रणथम्भौर में तीहरी खुशी आई है. रणथंभौर नेशनल पार्क के उप वन संरक्षक महेन्द्र शर्मा का कहना है कि बाघिन टी-99 बाघिन टी-60 की युवा बेटी है. बाघिन का यह पहला लिटर है, जिसमें तीन शावक को जन्म दिया है. बाघिन की उम्र लगभग 6 साल है.

Last Updated : Feb 15, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details