सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में तीहरी खुशी आई है. बाघिन T-99 जोन दस के हलौंदा वन क्षेत्र में तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में कैद (Tiger T99 seen with three cubs) हुई है. बाघिन के अब तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में कैद होने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वन विभाग की टीम लगातार बाघिन व उसके शावकों की मॉनिटरिंग में लगी है.
25 दिसम्बर को एक शावक के दिखाई दी थी बाघिन: रणथंभौर नेशनल पार्क से 25 दिसम्बर को खुशखबरी निकल कर आई थी कि बाघिन टी-99 ने एक शावक को जन्म दिया है. बाघिन की तस्वीरें नन्हे शावक के साथ ट्रैप कैमरे में कैद हुई थीं. बाघिन के मां बनने से वन्यजीव प्रेमियों व वन विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई. रणथंभौर में लगातर बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. इससे वन्यजीव प्रेमी खासे खुश हैं.