सवाई माधोपुर.रणथम्भौर नेशनल पार्क में बाघों के बीच टेरेटोरियल फाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. इस बार रणथंभौर का बाघ T-120 टेरेटोरियल फाइट (tiger t 120 injured in territorial fight) में घायल हो गया है. ऐसे में रणथम्भौर के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.
रणथम्भौर नेशनल पार्क में क्षमता से ज्यादा बाघ, बाघिन होने से यहां आए दिन टेरेटोरियल फाइट हो रही है. इस फाइट में बाघ टी-12 एक बार फिर से घायल हो गया है. बार बाघ टी-120 की गर्दन में घाव देखा गया है. एक पर्यटक के कैमरे में घायल हुए बाघ की फोटा कैप्चर हुई है. फोटों में बाघ टी-120 की गर्दन में एक बड़ा घाव दिखाई दे रहा है जो कि वन विभाग अधिकारियों के लिए चिंता का सबब बन सकता है.
पढ़ें.बाघ T-120 और बाघिन T-19 के बीच संघर्ष, देखिए VIDEO
यूं तो बाघ-बाघिन अपने घावों को अपनी जीभ से चाटकर सही कर लेते हैं, लेकिन बाघ टी-120 के गर्दन में घाव होने की वजह से उसकी जीभ घाव तक नहीं पहुंच पाएगी जिसके चलते वन विभाग की चिन्ता बढ़ गई है.
टेरेटोरियल फाइट की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि बाघ टी-120 की किसी अन्य बाघ से टेरेटोरियल फाइट हुई होगी. इस बारे में अब तक वन विभाग की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि जिस वन्य क्षेत्र में टेरेटोरियल फाइट की घटना हुई है वहां पर बाघ टी-121, टी-101, टी-123 का मूवमेंट रहता है. ऐसे में बाघ टी-120 की बाघ टी-121 के साथ टेरेटोरियल फाइट होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें.बाघिन को इम्प्रेस करने के चक्कर में आपस में भिड़े दो बाघ, वीडियो वायरल
बढ़ाई गई मॉनीटरिंग
इससे पहले भी बाघ टी-120 टेरोटोरियल फाइट में घायल हो चुका है. हाल ही में कुछ दिन पहले बाघ टी-120 के आगे के बांए पैर में चोट लग गई थी. बाघ वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में घायल अवस्था के कैद हुआ था. पैर में चोट होने के कारण वह लंगड़ाकर भी चल रहा था जिसके बाद अब उसी बाघ के गर्दन में चोट लगी है. रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रथम के डीएफओ महेंद्र शर्मा ने बाघ के घायल अवस्था का फोटो उपलब्ध कराया है. इसमें बाघ टी-120 के गर्दन में घाव दिखाई दे रहा है. सूचना मिलने के बाद बाघ की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. वनकर्मियों की ओर से बाघ टी 120 पर पूरी नजर रखी जा रही है.