सवाई माधोपुर.जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सटे नरोला गांव के खेतों में टाइगर के मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. टाइगर के द्वारा मवेशी का शिकार किए जाने के बाद से ही ग्रामीण दहशत में हैं और रातों में निगरानी कर रहे हैं.
बता दें, खंडार उपखण्ड क्षेत्र के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सटे नरोला गांव के खेतों में टाइगर का मूवमेंट देखा गया था. जानकारी मिली है कि विगत रात टाइगर के गांव के नजदीक खेतों में गाय के बछड़े का शिकार करने के बाद रात भर ग्रामीण दहशत में रहे. खेतों में टाइगर आने की सूचना के साथ ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. यहां वन विभाग की टीम के साथ सैंकड़ो ग्रामीण रात भर टाइगर की निगरानी में जुटे रहे.