सवाई माधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क में देसी-विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. इन दिनों सैलानियों को यहां बाघ-बाघिन और अन्य जानवरों की खूब साइटिंग भी हो रही है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 6 में एक पैंथर अचानक बाघ की टेरिटरी में आ गया. इसके बाद बाघ ने पैंथर को अपने टेरिटरी में देख, उस पर हमला बोल दिया. बाघ ने पैंथर का शिकार किया और उसे झाड़ियों में ले गया.
पहले भी देखा गया पैंथर-बाघ का संघर्ष : इसके साथ ही वन विभाग के अनुसार नेशनल पार्क के जोन नंबर 1 में पर्यटकों ने बाघिन नूर को सांभर का शिकार करते हुए देखा था. बाघिन नूर को सांभर का शिकार करते देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. उन्होंने बाघिन के फोटो-वीडियो भी लिए. पर्यटकों को कई बार बाघ-बाघिन के शिकार करते हुए भी साइटिंग होती है. रणथम्भौर में पैंथर और बाघ के बीच संघर्ष के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.