सवाई माधोपुर.रणथंभौर नेशनल पार्क से खुशी की खबर निकल कर सामने (Tiger Family gives happy surprise at Ranthambore) आई है. बाघिन टी-93 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. बाघिन और उसके शावकों की फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. ऐसे में अब रणथंभौर में बाघों की संख्या बढ़ कर 80 हो गई है. रणथंभौर नेशनल पार्क उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन के शावक लगभग 2 माह के हैं. बाघिन टी-93 बाघिन टी-63 की बेटी है.
बाघिन की उम्र लगभग 6 साल है. बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है. पहली बार अप्रैल 2020 में एक नर शावक व दो मादा शावक को जन्म दिया था, जिन्हें रणथंभौर में टी-132, टी- 133, टी-134 नाम दिया गया है. बाघिन के शावकों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उल्लेखनीय है कि रणथंभौर नेशनल पार्क में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रणथंभौर में युवा बाघों की लगातार तादाद बढ़ती जा रही है.