सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क प्रशासन ने टाइगर सफारी के दौरान टाइगर को डिस्टर्ब करने व पार्क नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. वनाधिकारियों ने इस मामले में चार वाहन चालकों एवं गाइडों को दोषी करार देते हुए (Four Gypsy Drivers and Guides Convicted) अगले आदेश तक जंगल प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है.
उप वन संरक्षक पर्यटन, रणथम्भौर नेशनल पार्क संदीप कुमार ने बताया कि (Tiger Ran After Gypsies in Ranthambore) 12 मई 2022 की सुबह की पारी में जोन नम्बर तीन में वन भ्रमण के दौरान टाइगर को डिस्टर्ब करने एवं पार्क नियमों का उल्लंघन करने पर 13 जिप्सी चालकों व गाइडों को 14 मई को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था.
उक्त चालकों व गाइडों के बयानों की जांच करने पर चार वाहन चालकों व गाइडों द्वारा टाइगर को डिस्टर्ब करने एवं पार्क नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. ऐसे में जिप्सी संख्या आरजे 25-टीए-2244 के चालक अखलेन्द्र राजपाल व गाइड यादवेन्द्र सिंह, आरजे 25-टीए-1742 के चालक जुबेर व गाइड दानिश परवेज, आरजे 25-टीए-1629 के चालक जुगराज व गाइड सूरज बाई और आरजे 25-टीए- 1654 के चालक रामसिंह व गाइड मीठालाल को आगामी आदेश तक पार्क प्रवेश के लिए प्रतिबंधित किया गया है.