राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किराए का चोर बुलाकर मां ने अपने ही बेटे के घर से कराई लाखों की चोरी, वारदात CCTV में कैद - राजस्थान

सवाई माधोपुर में एक अनोखा अपराध सामने आया है जिसमें एक मां ने किराए पर चोर बुलाकर अपने ही बेटे के घर से लाखों का सामान पार करवा लिया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

मां ने अपने ही बेटे के घर में कराई चोरी

By

Published : Jul 9, 2019, 12:47 AM IST

सवाई माधोपुर.जिले के उपखंड मुख्यालय बौंली में सोमवार को हुई घटना शर्मसार कर देने वाली है. एफआईआर के मुताबिक एक मां ने अपने ही बेटे के घर में किराये का चोर भेजकर करीबन दो लाख का माल पार करवा लिया. ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे मे रिकार्ड हो गया.

फुटेज के अनुसार आरोपी मां अपने मकान का दरवाजा खोलती है और एक चोर उस दरवाजे से परिवादी की छत पर आता है. आरोपी महिला ईशारे से सीसीटीवी कैमरे के बारे मे युवक को बताती है और चोर पहले तो कैमरा तोडने के लिए टंकी का पाइप तोडता है और फिर कैमरा.

मां ने अपने ही बेटे के घर में कराई चोरी

परिवादी लोकेश के मुताबिक जब वह घर आया तो कैमरे व टंकी को टूटा हुआ देखकर भौचक्का रह गया और जब घर में रखी नकदी व जेवरात नहीं मिले तो बौंली थाना पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बौंली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details