राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: व्यापारी को गोली मारकर 4 लाख रुपए लूटने वाले 5 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे - khandar

सवाई माधोपुर के खण्डार कस्बे में सोमवार को सरेआम व्यापारी को गोली मारकर लूट करने वाले जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्टल एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस और लूटी गई 4 लाख रुपये की नगदी बरामद की है.

व्यापारी की हत्या के पांचों आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2019, 10:53 PM IST

खण्डार/सवाई माधोपुर. जिले के खण्डार कस्बे में सोमवार को लूट के इरादे से गोली मारकर व्यापारी की जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने बडी सफलता अर्जित करते हुए वारदात में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपियों को पुलिस ने बेपर्दा रखा है.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्टल एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस और लूटी गई 4 लाख रुपये की नगदी बरामद की है. वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी हरियाणा राज्य के बताये जा रहे है. वहीं एक आरोपी खण्डार निवासी बताया जाता है. एसपी समीर सिंह के अनुसार घटना का मास्टर माईण्ड जगवीर सिंह गोदारा है. गिरफ्तार आरोपियों में जगवीर सिंह गोदारा निवासी दादरी चरखी हरीयाणा, जोनी निवासी दादरी चरखी हरीयाण रवी, विकास निवासी महेन्द्रगढ हरीयाणा और सुरेश तलावडा निवासी खण्डार शामिल है.

व्यापारी की हत्या के पांचों आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है की हरीयाणा निवासी दो आरोपी शॉर्प शुटर हैं, जिन्हे विशेष रुप से वारदात को अंजाम देने के लिये सवाई माधोपुर बुलाया गया था. आरोपियों पर लूटपाट और फायरिंग के अन्य कई मुकदमें दर्ज हैं. आरोपियों से दो बाईक और एक स्कॉर्पीयों कार भी बरामद की गई है. पुलिस लूटपाट के अलावा किसी अन्य कारण होने का भी अंदेशा जता रही है, जिस पर अनूसंधान जारी है.

गौरतलब है की सोमवार को दोपहर में आरोपियों ने सरेआम खण्डार कस्बे के बाजार में व्यापारी को गोली मार दी थी और उसके कब्जे से चार लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गये थे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अन्य लोगों की मदद से आरोपीयों को धर दबोचा. घटना में व्यापारी गंभीर घायल हो गया था जिसने उपचार के दौरान दम तोड दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details