सवाई माधोपुर. शहर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर मीणा पांच दिन बाद अपने घर लौट आए. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके पांच दिन बाद मैनेजर खुद अपने घर लौट आए.
5 दिन बाद घर लौट आया गुमशुदा बैंक मैनेजर - sawai madhopur
सवाई माधोपुर में गुमशुदा पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर पांच दिन बाद घर आखिर घर लौट आए. वे बैंक से अचानक कोटा चले गए थे, इसके बाद शनिवार को वो खुद घर आ गए. उनकी तलाश में कोतवाली पुलिस भी पांच दिनों से प्रयासरत थी.
बता दें कि रणथंभौर सर्किल स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर हुकम चंद मीणा पांच दिन पहले अचानक बैंक से निकले थे. इसके बाद वो वापिस लौट कर घर नहीं आए. परिजनों ने उन्हें ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिले. इसके बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई.
पुलिस कि ओर से उन्हें पिछले पांच दिन से लगातार ढूंढा जा रहा था लेकिन कहीं भी उनका सुराग नहीं मिला. इसके बाद शनिवर को अचानक कोटा से स्वयं हुकम चंद मीणा का फोन आया और थोड़ी देर पश्चात वे अपने निवास पटेल नगर पहुंच गए. परिजनों ने अपने समक्ष मीणा को देखा तो परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. उनके घर पहुंचने पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि अभी तक उनके लापता होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सके है.