राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sawai Madhopur: बदमाशों ने स्कॉर्पियो पर की अंधाधुंध फायरिंग, गैंगवार की आशंका - Ranthambore Road

सवाईमाधोपुर (Sawai madhopur) जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो पर फायरिंग कर दी. घटना होते ही स्कॉर्पियो में सवार व्यक्ति भाग छूटे. पुलिस मामले को गैंगवार के एंगल की छानबीन कर रही है. जिले में दो गैंग सक्रिय है. मौका मिलते ही दोनों एक-दूसरे पर हमला करते हैं.

Sawai Madhopur Latest News,  Rajasthan News
फायरिंग से जलकर राख हुई कार

By

Published : Nov 18, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 3:34 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले में अज्ञात बदमाशों ने रणथंभौर रोड (Ranthambore Road) स्थित कुंडेरा बस स्टैंड पर एक स्कॉर्पियो पर फायरिंग (firing on scorpio) कर दी. फायरिंग करने के बाद स्कॉर्पियो कार में आग लगा दी. फायरिंग के दौरान स्कॉर्पियो में बैठे व्यक्ति भाग छूटे. वहीं, फायरिंग कर स्कॉर्पियो में आग लगाने के बाद बदमाश भी मौके से फरार हो गए. स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया है. फिलहाल, पुलिस को मौके पर न तो स्कॉर्पियो सवार मिले और न ही फायर करने वाले बदमाश. पुलिस स्कॉर्पियो सवार और फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस इस घटना की गैंगवार से जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस मामले की सही जानकारी करने को लेकर जांच में जुटी हुई है.

कृष्णा सामरिया ,पुलिस उपाधीक्षक सवाई माधोपुर

पढ़ें.दो बदमाशों ने कार में सवार युवक पर चलाई गोली...जांच में जुटी पुलिस

पुलिस उपाधीक्षक सवाई माधोपुर कृष्णा सामरिया ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फायरिंग की घटना हुई है. फायरिंग से स्कॉर्पियो में आग लग गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. जिला मुख्यालय पर महज 24 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात होने से लोग दहशत में है. जिला मुख्यालय पर बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए कि बदमाश दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम देने से भी नही हिचक रहे. जिला मुख्यालय पर महज 24 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात हुई है. इस बार बदमाशों ने रणथंभौर रोड स्थित कुंडेरा बस स्टैंड पर एक स्कॉर्पियो पर कई फायर किए.

Last Updated : Nov 18, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details