सवाई माधोपुर. जिले में अज्ञात बदमाशों ने रणथंभौर रोड (Ranthambore Road) स्थित कुंडेरा बस स्टैंड पर एक स्कॉर्पियो पर फायरिंग (firing on scorpio) कर दी. फायरिंग करने के बाद स्कॉर्पियो कार में आग लगा दी. फायरिंग के दौरान स्कॉर्पियो में बैठे व्यक्ति भाग छूटे. वहीं, फायरिंग कर स्कॉर्पियो में आग लगाने के बाद बदमाश भी मौके से फरार हो गए. स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया है. फिलहाल, पुलिस को मौके पर न तो स्कॉर्पियो सवार मिले और न ही फायर करने वाले बदमाश. पुलिस स्कॉर्पियो सवार और फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस इस घटना की गैंगवार से जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस मामले की सही जानकारी करने को लेकर जांच में जुटी हुई है.