राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दो हजार की रिश्वत के साथ पटवारी को रंगे हाथों दबोचा

सवाई माधोपुर में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सुनारी हल्का पटवारी तेजराम मीना रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. हल्का पटवारी सुनारी ने नामांतरण खोलने की एवज में परिवादी गोविंद गुर्जर से 2 हजार की रिश्वत लेने की मांग की थी. जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, Bribery case in Sawai Madhopur
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो हजार की रिश्वत के साथ पटवारी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2021, 3:18 PM IST

सवाई माधोपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सुनारी हल्का पटवारी तेजराम मीना को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. हल्का पटवारी सुनारी ने नामांतरण खोलने की एवज में परिवादी गोविंद गुर्जर से 2 हजार की रिश्वत लेने की मांग की थी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरोपी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

24 फरवरी को शिकायत के सत्यापन के दौरान 1 हजार की रिश्वत करना पाया गया. शेष 2 हजार की रिश्वत राशि लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने हल्का पटवारी सुनारी को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम में सुरेंद्र कुमार शर्मा एडिशनल एसपी, वरिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र शर्मा, कांस्टेबल जुग लाल, जय सिंह, हमीर सिंह, भोलाराम, मनोज कुमार और स्वतंत्र गवाह शामिल थे.

पढ़ें-भरतपुर रेंज डीआईजी का सवाईमाधोपुर दौरा, अधिकारियों को दिए अपराध नियंत्रण के निर्देश

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिवादी गोविंद गुर्जर निवासी ग्राम मुद्राहेड़ी फलोदी कवारी थाना रवांजना डूंगर ने परिवाद दिया कि अपनी पत्नी पार्वती देवी के नाम सुनारी गांव में 45 बीघा कृषि भूमि क्रय की थी. उक्त भूमि की रजिस्ट्री का पत्नी के नाम नामांतरण खुलवाने की एवज में पटवारी ने 3 हजार की रिश्वत मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details