राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुजारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार - पुजारी को मारी गोली

शराब के नशे में एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद पुजारी को गोली मार दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुजारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, accused who shot the priest arrested
पुजारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2021, 10:10 AM IST

सवाई माधोपुर.जिले के गंगापुर सिटी के बाढ़ कला गांव में बीते दिनों अज्ञात बदमाशों की ओर से एक पुजारी रघुनंदन शर्मा को गोली मार दी गई थी. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम हरिजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुजारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

ये है मामला

गंगापुर सिटी के बाढ़ कला गांव में गुरुवार रात को शराब के नशे में एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद पुजारी को गोली मार दी. गोली लगने से पुजारी घायल हो गया. घायल पुजारी का गंगापुर सिटी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पुजारी को जयपुर रेफर कर दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

पढ़ें-Video: RTU प्रोफेसर का मार्कर से कोरोना भगाने का नुस्खा हुआ वायरल, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा?

गंगापुर सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी के मूर्ति मोहल्ला बाढ़ कला गांव में हनुमान मंदिर है. मंदिर के पुजारी रघुनंदन शर्मा रात को घर जा रहा था. तभी रास्ते में विक्रम नाम के युवक से उसकी मामूली कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद युवक ने तैश में आकर पुजारी को गोली मार दी. गोली लगने से पुजारी घायल हो गया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details