राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: आग लगने से छप्परपोश मकान जलकर राख, 2 मवेशी जिंदा जले - caught fire in Short-circuit

सवाई माधोपुर जिले के मूई गांव में शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश मकान में आग लग गई. जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया. आग लगने से दो मवेशी जिंदा जल गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

caught fire in Short-circuit,  caught fire in Sawai Madhopur
छप्पर पोश मकान में आग लग गई

By

Published : May 27, 2021, 8:49 AM IST

सवाई माधोपुर.जिले के मूई गांव में तेज हवा के चलते शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश मकान में आग लग गई. जिससे छप्परपोश मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. साथ ही घर में रखा सामान और सोने-चांदी के जेवरात भी जलकर राख हो गए. आग से दो मवेशी भी जिंदा जल गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. आग बुझती इससे पूर्व ही छप्परपोश घर जलकर राख हो गया.

पढ़ें-भारत में 20 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका, बना दुनिया का दूसरा देश

मूई उप सरपंच सांवरिया मीणा ने बताया कि तेज हवा के चलते शॉर्ट सर्किट से श्योजी पुत्र हजारी मीना के छप्पर पोश घर में आग लग गई. इससे 2 जानवर जिंदा जल गए. चना, बाजरा, मक्का अनाज व जेवर भी जलकर राख हो गए. छप्परपोश मकान में रखे कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख हो गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details