सवाई माधोपुर. जिले में बजरी माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले की जस्ताना चेक पोस्ट पर देवली से माइनिंग टीम पर हुए हमलों के घाव अभी भरे भी नहीं है कि शनिवार को स्कूल निरीक्षण के लिए बहनोली जा रहे एसडीएम के काफिले की एक कार को अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रौली ने टक्कर मार दी. बजरी माफिया टक्कर मारने के बाद फरार हो गया.
बजरी माफियाओं का आतंक, SDM के काफिले में शामिल कार को मारी टक्कर - mafia
बजरी माफियाओं द्वारा हमले की घटनाएं आम होती जा रही है. बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस पर भी गाड़ी चढ़ाने से नहीं चूक रहे. एसडीएम के काफिले की एक कार को अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रौली ने टक्कर मार दी.
बजरी माफियाओं का जारी आतंक
इस घटना में एबीईओ अनिल मीणा की कार क्षतिग्रस्त हो गई. एसडीएम बद्रीलाल राठौड़ ने पुलिस जाब्ते को मौके पर बुलवाया और अवैध बजरी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया. घटना को लेकर एसडीएम ने थाने पर रिपोर्ट सौंपी है.
बजरी माफियाओं द्वारा हमले की घटनाएं आम होती जा रही है. बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस पर भी गाड़ी चढ़ाने से नहीं चूक रहे. एक बड़ी कार्रवाई जब तक प्रशासन के द्वारा नहीं होगी, तब तक बजरी परिवहन पर लगाम लगाना मुश्किल नजर आ रहा है.