राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी पर शिक्षक की पिटाई, स्कूल गेट पर जड़ा ताला

सवाईमाधोपुर में दो स्कूली छात्राओं से छेड़खानी पर शिक्षक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने पिटाई के बाद स्कूल गेट पर ताला भी जड़ दिया. इस दौरान स्कूल प्राचार्य समेत अन्य स्टाफ भी आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. आरोपी शिक्षक को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है.

स्कूली छात्राओं से छेड़खानी
स्कूली छात्राओं से छेड़खानी

By

Published : Aug 22, 2022, 9:10 PM IST

सवाई माधोपुर.जिले के एक गांव स्थित स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोप में शिक्षक की सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई (Teacher beaten up in government school) की. नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक इकबाल हुसैन की पिटाई के बाद स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. हंगामे की सूचना पर अन्य स्कूल स्टाफ भी पहुंचा. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. आरोप है कि शनिवार को शिक्षक ने स्कूल की दो छात्राओं को सफाई करवाने के बहाने कंप्यूटर कक्ष में बुलाया और उन के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ (eve teasing in sawai madhopur school) की कर दी.

शनिवार को स्कूल बंद होने और रविवार को छुट्टी होने की वजह से मामला शांत रहा लेकिन जैसे ही सोमवार को स्कूल खुला तो ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक इकबाल हुसैन की जमकर धुनाई कर डाली और स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया. नाराज ग्रामीणों ने लालसोट कोटा मेगा स्टेट हाईवे पर भी जाम लगा दिया. समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. उधर, विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

स्कूली छात्राओं से छेड़खानी

पढ़ें.VIDEO VIRAL: आधी रात को छात्रा से मिलने आया शिक्षक, परिजनों ने कर दी पिटाई

यह था मामला
जानकारी के अनुसार जिले के एक गांव के सरकारी स्कूल में इकबाल हुसैन नाम का एक शिक्षक कार्यरत है. आरोप है कि शनिवार को शिक्षक इकबाल हुसैन ने सफाई का बहाना बनाकर स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वाली दो छात्राओं को कंप्यूटर कक्ष में बुलाकर छेड़खानी की. वहां शिक्षक ने दोनों छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी. दोनों छात्राओं ने घर जाकर अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया लेकिन शनिवार को तब तक स्कूल की छुट्टी हो गई और अगले दिन रविवार के कारण अवकाश था.

सोमवार को जैसे ही स्कूल खुला तो नाराज ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों ने स्कूल शिक्षक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. आरोपी स्कूल शिक्षक इकबाल हुसैन को पीटते हुए ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया. ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पाकर शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक इकबाल को निलंबित कर दिया. आरोपी शिक्षक को पुलिस हिरासत में ले लिया है.

आरोपी शिक्षक निलंबित
स्कूल प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है. फिलहाल शिक्षक इकबाल हुसैन को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है. सवाई माधोपुर के उपखंड मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा ने बताया कि स्कूल में विज्ञान के शिक्षक इकबाल हुसैन पर दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details