राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Stone pelting on Police: पुलिस कार्रवाई के विरोध में किया था पथराव, आरोपी को किया गिरफ्तार - पुलिस पर पथराव

सवाईमाधोपुर की बौंली पुलिस ने 2021 के पुलिस पर पथराव के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

stone pelting on police team in Sawai Madhopur, one accused arrested
पुलिस कार्रवाई के विरोध में किया था पथराव, आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2023, 7:43 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है. जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में बोली थाना एसएचओ कुसुमलता मीणा की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर पथराव करने के आरोपी सीताराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

बौंली थाना एसएचओ कुसुमलता मीणा ने बताया कि 6 मार्च, 2021 को तत्कालीन एसएचओ करण सिंह ने बौंली थाना पर रिपोर्ट सौंपी थी कि बहनोली गांव में पुलिस टीम अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करने गई थी. जहां तीन डंपरों को जब्त किया गया था. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए चालक व डंपर मालिकों द्वारा पुलिस की टीम पर पथराव किया गया था. पथराव के बाद जैसे-तैसे पुलिस ने अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस टीम ने डंपर जब्त कर 14 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था. इस प्रकरण में पुलिस ने 13 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें:जंगल में मिली युवक की लाश, ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगा पुलिस पर किया पथराव, आरोपियों के घरों में आगजनी

वहीं 2 साल से फरार चल रहे आरोपी सीताराम पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी गोलपुर को बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बौंली थाना के समीप गिरफ्तार किया. बौंली थाना एसएचओ ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई थी. इसके बाद गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. टीम में एएसआई अंबालाल, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल जीतराम, कांस्टेबल श्रवण शामिल रहे. थाना पुलिस के मुताबिक वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details