सवाई माधोपुर. जिले में चुनाव व मतगणना के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसी बीच शनिवार को एक हादसा सामने आया, जहां चुनावी ड्यूटी के दौरान गोली चलने से एक एसएसबी जवान की मौत हो गई. घटना को लेकर बोली थाने के उपनिरीक्षक रामबाबू ने बताया, ''विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी के जवान बोली स्थित टैगोर कॉलेज में ड्यूटी कर रहे थे. शनिवार रात को ड्यूटी के दौरान एक एसएसबी जवान की राइफल चल गई. ऐसे में गोली लगने से उसकी मौत हो गई.''
उन्होंने आगे बताया, ''मृतक जवान की शिनाख्त कुलदीप त्यागी (33) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला था. उसकी चुनावी ड्यूटी में जिले में तैनाती हुई थी, जिसकी शनिवार रात को विश्राम के दौरान राइफल से चलने से मौत हो गई.''