राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में नाबालिग दुष्कर्म प्रकरण में SP ने किए अहम खुलासे - Sex racket exposed in Sawai Madhopur

सवाई माधोपुर में नाबालिग दुष्कर्म प्रकरण को लेकर एसपी सुधीर चौधरी ने शनिवार को प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

Minor raped in Sawai Madhopur,  Sex racket exposed in Sawai Madhopur
SP ने किया प्रेस वार्ता

By

Published : Oct 3, 2020, 10:56 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करवाने के हाईप्रोफाइल मामले को लेकर सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस अब तक सारे मामले में फेयर इन्वेस्टिगेशन कर रही है.

SP ने किया प्रेस वार्ता

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अब तक नाबालिग पीड़िता की ओर से दर्ज करवाए गए प्रकरण में 5 गिरफ्तारियां पुलिस की ओर से की जा चुकी है. स्पेशल महिला सेल के डीवाईएसपी और 2 महिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मामले का गहनता के साथ अनुसंधान किया गया है. इस मामले में 3 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल पर बोले राजस्थान सेवादल अध्यक्ष, अगर इस मामले में महिला कांग्रेस सेवादल की हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

सुधीर चौधरी ने बताया कि शनिवार को एक बार फिर आरोपी सुनीता वर्मा और हीरालाल मीणा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अपर सेशन न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 6 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. चौधरी ने बताया कि मामले में जो भी आरोपी पाए जाएंगे, उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि परिवादियों की ओर से एक और परिवाद उनके कार्यालय में दिया गया है, जिस पर भी पुलिस अलग से गहनता के साथ जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों का संबंध राजनीतिक दलों के साथ होने के कारण भी जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की निगाह में आरोपी सिर्फ आरोपी है, उसे किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा.

पढ़ें-सवाई माधोपुर : सेक्स रैकेट चला रही थीं भाजपा और कांग्रेस की महिला पदाधिकारी, 5 गिरफ्तार

गौरतलब है कि सावाईमाधोपुर की एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में भाजापा और कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों का लिप्त पाए जाने का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और चेहरे सामने आएंगे.

अब तक इस मामले में आरोपी कांग्रेस सेवादल की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा उर्फ पूनम चौधरी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पूजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस पूरे मामले में अभी और चेहरों के बेनकाब होने की संभावना है. पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details