राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Protest in Sawai Madhopur: लगातार हो रही चोरियों के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आने के विरोध में व्यापारियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन (Protest against theft cases in Sawai Madhopur) किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Shopkeepers closed their shops and protest against theft cases in Sawai Madhopur
लगातार हो रही चोरियों के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2023, 9:31 PM IST

सवाई माधोपुर.मुख्यालय के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में आए दिन चोरियां होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चौथ का बरवाड़ा में विगत दिनों में दो दुकानों के शटर तोड लाखों रुपए की चोरियां हो चुकी हैं. जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी को लेकर व्यापार मंडल के नेतृत्व में पूरे बाजार को बंद किया गया. वही दुकानें बंद करने के बाद कस्बे के मेन चौराहे पर व्यापारियों ने जाम लगा दिया जिससे वहां यातायात प्रभावित रहा.

इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए. वहीं जिले में मुख्यालय पर भी चोरों ने कई मंदिरों और घरों को अपना निशाना बनाया है. लेकिन पुलिस अब तक जिले में हुई चोरियों को लेकर सुस्त नजर आ रही है. पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई है. चोरियों को अंजाम देने वाले चोर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जिले में चोरियों की बढ़ती घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती हुई नजर आ रही है.

पढ़ें:Protest in Sikar: बढ़ती चोरी-लूटपाट का विरोध, कमला मोदी मार्केट के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

ऐसी ही घटना पिछले दिनों से चौथ का बरवाड़ा कस्बे में सामने आई, जिसका विरोध जताते हुए शुक्रवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर कस्बे के मुख्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वहां पर मौजूद चौथ का बरवाड़ा थाना एसएचओ टीनू सोगरवाल ने समझाइश कर जाम खुलवाया और चौथ का बरवाड़ा कस्बे में रात के समय पुलिस गश्त को बढ़ाने की बात कही. समझाइस के बाद दुकानदारों ने जाम हटाया दिया जिससे यातायात सुचारू हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details