सवाईमाधोपुर. छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. यह घोटाला 65 लाख रुपए का बताया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी राशि गबन की हुई सामने आने की संभावना है.
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि गत 17 जून को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी मीना आर्य ने एक मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को जो स्कॉलरशिप दी जाती है, उसमें घोटाला किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया. पुलिस के अनुसंधान करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें ऋषिकेश मीणा पुत्र मदनलाल मीणा, सूचना सहायक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, मुकेश कुमार सैनी पुत्र शिंभू दयाल सैनी, कंप्यूटर ऑपरेटर, अजय गुर्जर पुत्र रामअवतार गुर्जर ई-मित्र संचालक और श्यामलाल पुत्र भरत लाल माली शामिल हैं.