सवाईमाधोपुर. जिले में गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर से गुर्जर नेता सरकार के खिलाफ हुंकार भरने लगे हैं. इसकी सुगबुगाहट धीरे-धीरे कई जगहों पर होने लगी है. सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में भी गुरुवार को फिर से गुर्जर समाज आरक्षण की लड़ाई को लेकर एकजुट हो रहा है.
गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर गरजे गुर्जर नेता गंगापुर सिटी के देवनारायण मंदिर पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आह्वान पर गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए. जहां पर गुर्जर नेता विजय बैंसला, भूरा भगत सहित कई सरपंच एवं प्रबुद्ध जन देवनारायण भगवान की हिंगोटिया स्थित मंदिर पर पहुंचे. इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों को आगामी गुर्जर आरक्षण की लड़ाई के लिए फिर से आमंत्रित किया गया.
यह भी पढ़ें:कोटा: NSUI ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM का जन्मदिन
इस अवसर पर गुर्जर नेता विजय बैंसला ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन का मसौदा अभी तक भी पूर्णतया तैयार नहीं किया जा सका है. ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार को 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया. इसके अलावा केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 9वीं अनुसूची में गुर्जर आरक्षण को शामिल किया जाना था, लेकिन अभी तक भी नहीं किया जा सका है. ऐसे में केंद्र सरकार को उन्होंने 30 दिवस के अल्टीमेटम से साथ चेतावनी दी है. इसके पश्चात उन्होंने समाज से आह्वान किया कि गुर्जर आरक्षण की मांग राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो फिर से गुर्जर समाज आर-पार की लड़ाई लड़ेगा.