सवाईमाधोपुर. भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा सहित दो अन्य पर नाबालिग से दुष्कर्म कराने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. मामला उजागर होने के बाद नाबालिग के परिजनों ने भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा उर्फ सम्पति बाई सहित अन्य दो आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की है कि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा और उसकी साथी पूजा ने नाबालिग को बहला फुसलाकर और पैसों का लालच देकर दुष्कर्म किया और फिर उसे वैश्यवृत्ति के पेशे में धकेला गया. भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को लालच देकर कई लोगों के पास भेजा जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा की साथी पूजा नाम की एक युवती ने नाबालिग को बातों से अपने जाल में फंसा लिया और अपने साथ सुनीता वर्मा के घर ले गई. सुनीता वर्मा ने नाबालिग को झूठे सपने दिखाकर फंसा लिया.
यह भी पढ़ें:अलवरः 14 महीने और 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार
एक दिन जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को एक शख्स के साथ बजरिया स्थित एक होटल में भेज दिया जहां उस शख्स ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने जब विरोध किया तो उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी जिस कारण वह चुप रही. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद नाबालिग को इसी तरह दूसरे लोगों के पास भी कई बार भेज गया.
यह भी पढ़ें:अलवर : 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने आरोप लगाया है कि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को दबाव में लेकर उससे घर से पैसे भी मंगवाए. घर से पैसे गायब होने पर नाबालिग के परिजनों को शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की. तब नाबालिग ने अपने साथ घटी सारी घटना बताई. नाबालिग ने परिजनों को बताया कि उसके साथ भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के घर में भी दुष्कर्म किया गया.
परिजनों ने महिला थाने में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा सहित उनकी साथी पूजा व हीरालाल नाम के व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म कराने का मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी पुलिस महिला प्रकोष्ठ उपाधीक्षक ओम प्रकाश सोलंकी ने भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा और दूसरे आरोपी हीरालाल को महिला थाने बुलाकर पूछताछ की और फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.