सवाई माधोपुर. जिले की बोंली थाने की मित्रपुरा चौकी पुलिस ने बुधवार को अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मुखबिर की सूचना पर मित्रपुरा चौकी पुलिस क्षेत्र के बोरदा गांव पहुंची. जहां पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 150 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की है.
वहीं पुलिस ने इस दौरान तकरीबन 6 हजार लीटर हथकढ़ शराब का वॉश नष्ट किया और खेते पर बनी अवैध भट्टियों की भी ध्वस्त कर दिया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस जेसीबी लेकर गांव में पहुंची थी. जहां पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से गांव के खेतों में जमीन में गड़ी हुई हथकढ़ शराब के वॉश से भरी हुई प्लास्टिक की टंकियों को भी नष्ट कर दिया.
कार्रवाई के दौरान पुलिस को हथकढ़ शराब की भट्टियों और वाश से भरी टंकियों की ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस ने गांव के करीब 9 खेतों में फसल के बीच चल रही शराब की भट्टियों को ढूंढ निकाला और भट्टियों व खेतों में गड़ी हुई वाश से भरी हुई प्लास्टिक की टंकियों को पूरी तरह से तोड़ दिया और हथकड़ शराब के वॉश को नष्ट कर दिया.
पढ़ें-स्टेट जीएसटी की टीम ने खाद्य तेल का व्यापार करने वाली फर्म पर मारा छापा, 4.72 करोड़ की टैक्स चोरी का उजागर
पुलिस ने खेतो में गड़ी टंकियों में भरा हुआ करीब 6 हजार लीटर वाश नष्ट किया है. पुलिस द्वारा गांव में की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और हथकड़ शराब के कारोबार से जुड़े लोग फरार हो गए. हालांकि कार्रवाई के दौरान हथकढ़ शराब का गोरखधंधा करने वाला एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया, लेकिन पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब का वॉश नष्ट कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.