सवाई माधोपुर.टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भाजपा के सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले के बामनवास व गंगापुर सिटी क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने बामनवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सालय के स्टाफ को समय पर अस्पताल पहुंचने और रोगियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
सांसद जौनापुरिया ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक विधायक को कोरोना से बचाव व उपचार के लिए आवश्यक संसाधनों के लिए तीन करोड रुपए से अधिक की राशि की अनुशंषा के लिए अधिकृत किया है. फिर भी अस्पतालों में संसाधनों की कमी क्यों बताई जा रहीहैं. बामनवास के बाद सांसद जौनापुरिया ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय, गंगापुर सीटी का निरीक्षण किया और पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए. कोविडड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को समय - समय पर अपने-अपने वार्ड में रोगियों की देखरेख करने के निर्देश दिए. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन सर्वोत्तम विकल्प है.
उन्होंने सभी से कोविड गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लगभग प्रत्येक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जा रहे हैं. प्रत्येक राज्य को आक्सीजन की आपूर्ति रेलवे विभाग की ओर से समय - समय पर की जा रही है. अस्पताल के निरीक्षण के बाद सांसद ने गंगापुर सिटी स्थित सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की.