सवाई माधोपुर.गंगापुर सिटी में लॉकडाउन के दौरान रविवार को विधायक रामकेश मीणा की ओर से पंचायत समिति में अमृत योजना के तहत नवनिर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण किया गया. इस दौरान पंचायत समिति परिसर में एक समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें विधायक रामकेश मीणा और एडीएम नवरत्न कोहली की मौजूदगी में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
विधायक ने उड़ाई नियमों की धज्जियां गौरतलब है कि सवाई माधोपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए, जिला कलेक्टर ने प्रत्येक रविवार को जिले में लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए थे. इसके तहत रविवार को जिलेभर में लॉकडाउन रहता है. एक तरफ जहां लॉकडाउन की पालना में कार्यालय और बाजारों में सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.
वहीं जलदाय विभाग की ओर से लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टंकी का लोकार्पण कार्यकम आयोजित किया गया. जिसमें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई, और ना ही गाइडलाइन की, और तो और कार्यक्रम में खुद विधायक रामकेश मीणा ही बिना मास्क नजर आए. कार्यक्रम में लोगों की जमकर भीड़ रही. इस दौरान मंच सजाया गया.
लोकार्पण कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ पढ़ें-सवाई माधोपुर कलेक्टर ने छात्रों को किया सम्मानित, विषय चयन को लेकर दिए टिप्स
बता दें प्रदेश में कांग्रेस सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई 60 दिन की बाड़ाबंदी से निकलने के बाद गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने लॉकडाउन के दिन ही कार्यक्रम आयोजित करवाकर पानी की टंकी का लोकार्पण कर दिया.