सवाईमाधोपुर. बहुचर्चित होटल जूना महल के जनरल मैनेजर के अपहरण की घटना का खुलासा पुलिस के साइलेंट राउंडअप अभियान के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने किया. घटना के 8 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है.
घटना के मामले में 8 आरोपियों में से 5 को बापर्दा रखा गया है और तीन अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है. घटना का मुकदमा अभिजीत बनर्जी के साथ घटना के वक्त कार में सवार नरेंद्र मीणा की ओर से दर्ज करवाया गया. घटना के समय नरेंद्र कार का गेट खोल घटनास्थल से भाग गया था. उसने अपनी जान बचाते हुए संबंधित थाने को घटना के बारे में जानकारी दी. घटना के आरोपियों में जयपुर निवासी विशाल पुत्र रमेश स्वर्णकार, सवाई माधोपुर निवासी राम भजन पुत्र जगन लाल और बंटी पुत्र रामजीलाल मीना हैं.
पढ़ें:Hotel Manager Kidnapped: रणथम्भौर शेरपुर हेलीपैड से होटल मैनेजर का अपहरण
घटना के आरोपियों को शरण देने वाले व्यक्ति विशाल को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से ही विभिन्न जगहों पर फरारी काटते इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. घटना 12 फरवरी की रात शेरपुर हेलीपैड पर घटित हुई. घटना में अभिजीत की स्विफ्ट डिजायर कार से ही अपहरणकर्ताओं ने अभिजीत का अपहरण किया था. जिसका खुलासा घटना के करीब 17 घंटे बाद जनरल मैनेजर अभिजीत के स्वयं वापस लौटने पर हुआ.
पढ़ें:Youth kidnapped in Bharatpur: युवक का अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती, अपहृत युवक को किया दस्तयाब
अभिजीत ने लौटने के बाद बताया कि आरोपियों ने अलग-अलग खातों में उसके परिचितों से ट्रांजैक्शन करवाया. उसके पश्चात अभिजीत बनर्जी के साथ मारपीट कर उसे खंडार क्षेत्र से आगे श्योपुर के जंगलों में छोड़ दिया. जिसके पश्चात वह वापस लौटा आया. अपहरण किए गए मैनेजर से अपराधियों ने राशि अपने ग्रुप के अन्य बाहरी साथियों से बैंक खातों में ट्रांजैक्शन करवाई थी. उसके पश्चात अन्य खातों से अपने खातों में राशि ट्रांसफर करवाई. जिससे कि आरोपी के खाते का विवरण का खुलासा नहीं हो सके.