राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस: 19 और 20 जनवरी को होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. 19 और 20 जनवरी को इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Sawai Madhopur foundation day
सवाई माधोपुर स्थापना दिवस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 3:56 PM IST

सवाई माधोपुर. जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की. प्रेसवार्ता में जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह नरूका और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद हुए. प्रेसवार्ता में जिला कलेक्टर ने बताया कि सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर 19 और 20 जनवरी को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इस दौरान 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती होगी. इसके बाद 11 बजे नगर परिषद स्थित महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की जाएगी. स्थापना दिवस को लेकर फोटो प्रदर्शनी और शोभायात्रा आयोजित होगी. वहीं 20 जनवरी को प्रातः 8 बजे से दशहरा मैदान में योग कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम शुरू होंगे. वहीं सुबह 9 बजे दशहरा मैदान से सवाई माधोपुर रन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसी के साथ ही 20 जनवरी को रक्तदान शिविर और फुटबॉल मैत्री मैच एवं शाम को 4 बजे दशहरा मैदान में सवाई माधोपुर टैलेंट हंट सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित होगी.

पढ़ें:आरयू का 78वां स्थापना दिवस समारोह, गवर्नर बोले- उच्च शिक्षा को और विकसित करने पर देना होगा जोर

जिला कलेक्टर डॉ कुशल यादव ने कहा कि मीडिया के प्रचार-प्रसार के माध्यम से सवाई माधोपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय नागरिक इसमें भाग ले सके. जिला कलेक्टर ने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत त्रिनेत्र गणेश मंदिर की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगी. इसके बाद फोटो प्रोडक्शन टैलेंट हंट भजन संध्या जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन सब कार्यक्रमों में लोग रुचि लेंगे और बाहर से आने वाले टूरिस्ट भी आकर्षित होंगे. जिला कलेक्टर ने कहा​ कि इन सब कार्यक्रमों से बाहर से आने वाले टूरिस्ट को बढ़ावा मिलेगा और लोकल इकोनोमी में भी इजाफा होगा. प्रेसवार्ता में जिला कलेक्टर और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने रन फॉर सवाई माधोपुर के पोस्टर का विमोचन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details