सवाई माधोपुर.जिला कलेक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह मंगलवार को गंगापुर सिटी क्षेत्र का दौरा किए. इस दौरान उन्होंने कडीगवरी गांव में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही मनरेगा मजदूरों से चर्चा की.
जिला कलेक्टर ने किया गंगापुर सिटी का दौरा, मनरेगा श्रमिकों के बच्चों को परोसा हलवा - sawai madhopur news
सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर ने गंगापुर सिटी का दौरा किया. वे वहां चल रहे मनरेगा कार्य स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. उसके बाद आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया.
इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की मनरेगा कार्य स्थल पर मनरेगा मजदूरों के लिए छाया और पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उसके बाद जिला कलेक्टर सलेमपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने नन्हें-मुन्हें बालकों को हलवा खिलाया और बच्चों से हंसी ठिठोली की.
गौरतलब हो कि जिला कलेक्टर जब भी किसी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने जाते हैं. तब वो अपने घर से हलवा बनाकर ले जाते है और बच्चों के साथ बैठकर उन्हें अपने हाथों से हलवा खिलाते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कर्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.