सवाई माधोपुर.जिला कलेक्टर डॉ एसपी सिंह ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सूरवाल का निरीक्षण का प्लांट में सीवर के पानी का ट्रीटमेंट की जाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया. डॉ सिंह ने प्लांट से किए जाने वाले ट्रिटेडपानी का बेहतर उपयोग करने के संबंध में निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने ऑक्शन करने तथा कृषि विज्ञान केंद्र के लिए भी पानी का उपयोग करने के निर्देश दिये.
कलेक्टर ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण डॉ सिंह ने आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता हरीश अग्रवाल सहायक अभियंता कैलाश चंद गुप्ता से ट्रीटमेंट प्लांट में आने वाले पानी एकत्र करने तथा सीवर प्लांट में ट्रीट किए जाने उसकी क्षमता और प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने टिटेड वाटर का बेहतर उपयोग हो इसके लिए ऑक्शन करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र में पौधारोपण भी किया गया. प्लांट क्षेत्र में 200 से अधिक पौधे लगाने के साथ ही इनकी सुरक्षा के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए. इसके बाद डॉ सिंह ने भाड़ोती क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान कलेक्टर ने भाड़ोती में ई-मित्र केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान ईमित्र केंद्रों पर निर्धारित रेट लिस्ट नहीं मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ईमित्र संचालकों से केंद्र पर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए.
ईमित्र केंद्रों के निरीक्षण के बाद कलेक्टर भाडोती के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पोषण मुहिम के तहत बच्चों को हलवा खिलाया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर राजीव गांधी केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए.