राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर : कड़ी मशक्कत के बाद चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह, जानिये पूरा माजार

जिले में आयोजित एक बाल विवाह को सवाई माधोपुर चाइल्ड लाइन टीम ने अथक प्रयास करते हुए रुकवा दिया. चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर एक कॉलर द्वारा एक 12 वर्षिय बालिका के बाल विवाह करने के सूचना दी गई. जिसके बाद टीम हरकत में आई और बालिका के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई.

sawai madhopur child line team
चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह

By

Published : Jun 4, 2021, 11:23 AM IST

सवाई माधोपुर. जांच के दौरान पता चला कि बामनवास तहसील के एक गांव की बालिका का बाल विवाह होना तय किया गया है. इस बाल विवाह के पीछे एक दलाल का नाम सामने आया. चाइल्ड लाइन को जानकारी मिली कि दलाल ने बाल विवाह करवाने के लिए बालिका के परिजनों को दो लाख रुपये का लालच दिया और पैसे भी बालिका के माता-पिता को दे दिये हैं.

जिस पर 5 जून को बालिका का बाल विवाह होना तय हो गया. मामले की पूरी जानकारी जुटाने के बाद चाइल्ड लाइन टीम ने प्रशासन से बाल विवाह रुकवाने के लिए सम्पर्क किया. जैसे ही प्रशासन के गांव में आने की सूचना मिली तो बालिका के परिजन बालिका को लेकर फरार हो गए. चाइल्ड लाइन टीम ने जानकारी जुटाते हुए पता लगाया कि बालिका को शादी से पूर्व ही उसके ससुराल टोंक पहुंचा दिया गया है, ताकि आसानी से बालिका का बाल विवाह कराया जा सके.

पढ़ें :राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बिजली ट्रिपिंग से वेंटिलेटर सपोर्ट के 3 मरीजों की बिगड़ी हालत, अजमेर रेफर के दौरान एक की मौत

चाइल्ड लाइन टीम ने तुरन्त अलीगढ़ थाना पुलिस से सम्पर्क कर बाल विवाह होने की सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन बालिका लेकर वहां से भी फरार हो गए. इस दौरान सवाई माधोपुर चाइल्ड लाइन टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मामले की फॉलोअप में जुटी रही और बाद में जानकारी मिली कि बालिका के परिजनों पर दलाल एवं बालिका के सुसराल वाले जबदस्ती दबाव बनाकर गुपचुप शादी कराने की तैयारी में हैं.

दोनों पक्षों के लोग दुल्हा सोनू स्वामी एवं नाबालिग बालिका को लेकर चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के पावडेरा गांव पहुंच कर फेरे डालने की फिराक में है. चाइल्ड लाइन टीम ने तुरंत चौथ का बरवाड़ा एसडीएम सुशीला मीणा से सम्पर्क कर बाल विवाह रुकवाने के लिए आग्रह किया. दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौाधरी से मौके पर पुलिस जाब्ता भेजने की मांग की। चाइल्ड लाइन टीम, तहसीलदार सुरेश नारायण एवं एएसआई बाबुद्दीन ने मौके पर पहुंच कर बाल विवाह रुकवाया और बालिका को रेस्क्यू कर लिया.

इस दौरान दूल्हा, उसके परिजन एवं दलाल मौके से फरार हो गए. चाइल्ड लाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि चाइल्ड लाइन टीम द्वारा मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details