राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sawai madhopur accident: CRPF के जवानों के बेकाबू पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में 2 जवान जख्मी - CRPF के जवानों के बेकाबू पिकअप ने मारी टक्कर

सवाई माधोपुर के अजनौटी गांव के पास बेकाबू पिकअप ने ड्यूटी पर तैनात 2 सीआरपीएफ जवान को टक्कर मार दी.हादसे में दोनों जवान जख्मी हो गए,जिन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

Sawai madhopur accident
हादसे में 2 सीआरपीएफ जवान जख्मी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2023, 10:58 PM IST

हादसे में 2 सीआरपीएफ जवान जख्मी

सवाई माधोपुर. जिले के अजनौटी गांव में रविवार देर रात ड्यूटी कर रहे सीआरपीएफ के जवानों के सामने से आ रही तेज रफ्तार में एक पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. हादसा अजनौती गांव में हुआ. हादसे के बाद काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घायल सीआरपीएफ के जवानों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सांसद और सवाई माधोपुर से इस बार बीजेपी प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा भी अस्पताल पहुंचे. किरोड़ी ने हॉस्पिटल में सीआरपीएफ के घायल जवानों का हालचाल जाना.

सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि अजनौटी गांव में सीआरपीएफ के जवान सड़क किनारे खड़े हुए थे ऐसे में सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने सीआरपीएफ के जवानों को टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से ये दोनों सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं. विधानसभा चुनाव के चलते इलाके में सीआरपीएफ के ये जवान अपनी ड्यूटी कर रहे थे.

पढ़ें:Big Accident : राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

हनुमानगढ़ जिले के नौरंगदेसर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है.ओवरटेक के दौरान कार और ट्रोले में टक्कर हो गई. घटना में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details