सवाई माधोपुर. जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के एचेर गांव के पास आरपीएफ के जवानों से भरी हुई एक बस अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident in Sawai Madhopur) गई. घटना में 13 आरपीएफ के जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जयपुर से टोंक होते हुए इस बस को सुरेली पहुंचना था, लेकिन तभी एचेर गांव के पास एक बजरी से भरी टैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में यह हादसा घटित हो गया. देर रात को यह हादसा हुआ.
Road Accident in Sawai Madhopur : RPF जवानों से भरी बस पलटी, 13 घायल - Sawai Madhopur Hindi news
सवाई माधोपुर जिले में रविवार देर रात आरपीएफ के जवानों से भरी हुई एक बस अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident in Sawai Madhopur) गई. घटना में 13 आरपीएफ के जवान घायल हो गए.
Road Accident in Sawai Madhopur
हादसे के बाद चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 13 घायल आरपीएफ के जवानों को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. घायल आरपीएफ के जवानों में 3 महिला आरपीएफ कांस्टेबल भी शामिल है. बस में 20 आरपीएफ जवान सवार थे. बहरहाल, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन सभी आरपीएफ के जवानों को चोटें लगी है.