सवाई माधोपुर. बॉलीवुड हस्ती आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच सगाई की अफवाहों के बीच बुधवार को अभिनेता की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया पर आलिया के साथ एक सेल्फी साझा की. रणबीर की मां नीतू कपूर भी सेल्फी में दिखाई दे रही हैं.
रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया पर आलिया के साथ साझा की सेल्फी पढ़ें:HC का बड़ा फैसला : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ
रिद्धिमा के इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर तस्वीर साझा की गई है. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण और आलिया की मां सोनी राजदान भी वर्तमान में सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क के पास अमन-ए-खास रिजॉर्ट में ठहरी हैं. यहां आलिया और रणबीर पहुंचे हैं. हालांकि, राजस्थान में आलिया और रणबीर के बीच संभावित सगाई से जुड़े अटकलों पर विराम लग गया है, क्योंकि स्टार्स और ना ही उनके परिवार के सदस्यों ने इस तरह की किसी रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि की है.
राजस्थान में रणबीर और आलिया सगाई को लेकर हो रही चर्चा पढ़ें:राजस्थान : होटल और बार संचालकों को बड़ी राहत, 31 दिसंबर की रात होटल में ठहरे अतिथियों की कर सकेंगे मेजबानी
होटल्स में सुरक्षा के माकूल प्रबंध
रणथंभौर के एक पांच सितारा होटल में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू सिंह, महेश भट्ट पहुंचे हैं. वहीं, दूसरी ओर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनके पति अभिनेता रणवीर सिंह भी रणथंभौर के वन्य विलास में पहुंचे हैं. अगर आलिया-रणवीर सगाई करते हैं तो और भी सेलिब्रिटी यहां पहुंच सकते हैं. फिलहाल जिन दोनों होटल्स में बॉलीवुड स्टार ठहरे हैं, वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए गए हैं.
रणथंभौर बना सेलिब्रिटी डेस्टिनेशन
नए साल 2021 का प्रारंभ नजदीक है और उससे पहले राजस्थान के रणथंभौर में हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का तांता लग गया है. माना जा रहा है कि कई सेलिब्रिटी कोरोना महामारी और पाबंदियों की वजह से विदेश ना जाकर देश में ही नए साल के आगमन को सेलिब्रेट करने का मूड बना चुके हैं.