सवाई माधोपुर.मंगलवार को रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बाघ टी 57 'सिंहस्थ' की मौत हो गई (T57 passes away). पिछले 20 दिनों से उसका इलाज किया जा रहा था. उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन मल्टीपल ट्युमर्स की वजह से बचाया नहीं जा सका (Ranthambore Tiger reserve). बाद में टाइगर के शव को वन विभाग के राजबाग नाका चौकी पर लाया गया जहां पर अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया. इसके बाद बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ट्युमर्स से गई जान- टी57 का इलाज कर रहे पशु चिकित्सकों के मुताबिक बाघ के लीवर में तीन किलो का टयूमर था, उसके स्प्लिन पर भी आधा-आधा किलो के दो ट्यूमर मिले थे. ट्युमर्स को जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम के दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी चन्द्र प्रकाश मीना, चिकित्सक राजीव गर्ग, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा मौजूद थे.
डीएफओ ने सुनाई दुखद खबर- बाघ टी-57 की मौत के बाद वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है. रणथम्भौर के डीएफओ संग्राम सिंह ने ये समाचार सुनाया. उन्होंने बताया कि बाघ टी-57 पिछले 20 दिन से बीमार था. वन विभाग ने 20 दिसम्बर को बाघ को ट्रेंकुलाइज किया गया था. जिसके बाद बाघ का उपचार किया गया था.
20 दिन पहले पैर में घाव के साथ मिला था बाघ- 20 दिसंबर को बाघ टी-57 बीट अल्लापुर नाका गुढ़ा में वनक्षेत्र विंध्याकरा खाड़ में लेटा हुआ पाया गया था. जिसके बाद पशु चिकित्साधिकारी ने बाघ को Observe किया. जांच में वो बहुत कमजोर और भूखा दिखा. पाया गया कि उसके आगे के पैर में घाव भी था.