राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ranthambore National Park : बाघिन सुल्ताना के अटैक ने उठाए सुरक्षा इंतजामों पर सवाल..इस हादसे के दिन ही अजय माकन ने भी सपरिवार की थी जंगल सफारी - रणथंभौर नेशनल पार्क का जोन वन बंद

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन सुल्ताना के जिप्सी के पीछे दौड़ लगाने के बाद जोन वन बंद कर दिया गया है. सुल्ताना पहले भी अटैक की कई बार कोशिश कर चुकी (Tigress Sultana Video) है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बाघिन ज्यादा आक्रमक हो जाती तो सुरक्षा के क्या इंतजाम थे. कैसे टूरिस्ट की जान बचाई जाती.

Ranthambore National Park, Rajasthan hindi news
रणथंभौर नेशनल पार्क का जोन वन बंद

By

Published : Jan 3, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 9:37 PM IST

सवाई माधोपुर.नए साल पर रणथम्भौर नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान बाघिन सुल्ताना (Tigress Sultana in Ranthambore National Park) अचानक पर्यटकों की जिप्सी के पीछा दौड़ पड़ी. जिप्सी चालकों ने बैक गियर में गाड़ी भगाई और बाघिन से दूर ले गए. इस मामले के बाद सुरक्षा की दृष्टि से जोन एक को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है.

सुबह जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के आसपास साइटिंग के दौरान बाघिन टी-107 सुल्ताना (Tigress Sultana in Ranthambore National Park) अचानक पर्यटकों से भरी दो जिप्सियों के सामने आ गई. पहले तो बाघिन देख सभी उसकी फोटो लेने लगे लेकिन अचानक बाघिन को जिप्सी की तरफ बढ़ते देख पर्यटक घबरा गए. चालकों ने जिप्सी पीछे ती तो बाघिन उनके वाहनों की तरफ भागने लगी इससे पर्यटक की जान सांसत में आ गई. हालांकि दोनों जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहनों को बाघिन की जद से दूर कर लिया. थोड़ी देर पीछा करने के बाद बाघिन भी रुक गई और अपना रास्ता बदल दिया. बाघिन के जाने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों और चालक ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें.Tigress Sultana in Ranthambore National Park: टूरिस्ट वाहनों के पीछे दौड़ी बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की बढ़ीं धड़कनें

पहले भी सुल्ताना अटैक की कर चुकी है कोशिश

बाघिन सुल्ताना अब तक दो बार टूरिस्ट वाहनों के साथ ऐसा कर चुकी है. पहली बार बाघिन ने एक कैंटर के साथ-साथ दौड़ लगाई थी, एक जिप्सी के पीछे के हिस्से पर अपने पंजे टिका दिए थे. हाल ही 24 नवम्बर को बाघिन सुल्ताना ने बाइक पर गश्त कर रहे दो वनकर्मियों का भी कुछ दूरी तक पीछा किया था. इसके बाद वन विभाग ने ऐहतियात के तौर पर जोन एक को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. अब एक बार फिर वनाधिकारियों ने अग्रिम आदेशों तक रणथम्भौर के जोन एक को पर्यटन के लिए बंद कर दिया है.

इनका कहना है कि रविवार सुबह की पारी में जोन एक में बाघिन टी-107 सुल्ताना ने कुछ दूरी तक टूरिस्ट गाड़ी के पीछे दौड़ लगाई थी. ऐहतियात के तौर पर आगामी आदेशों तक जोन एक को पूरी तरह पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details