सवाईमाधोपुर.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड कर्प्यू के कारण रणथम्भौर नेशनल पार्क को 18 अप्रैल तक पर्यटकों के भ्रमण के लिए पार्क बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में रणथम्भौर में 17 व 18 अप्रेल को पार्क भ्रमण बंद रहेगा.
राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू के चलते 18 तक बंद रहेगा रणथम्भौर नेशनल पार्क
राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीकेंड कर्प्यू लगाया गया है. इसे देखते हुए रणथम्भौर नेशनल पार्क को 18 अप्रैल तक पर्यटकों के भ्रमण के लिए पार्क बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते राज्य सरकार की ओर से अब सख्ती की जा रही है. गहलोत सरकार ने यहां वीकेंड कर्प्यू लगाया गया है. रणथम्भौर नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर बाघ परियोजना ने 18 अप्रैल तक पर्यटकों के भ्रमण के लिए पार्क बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में रणथम्भौर में 17 व 18 अप्रेल को पार्क भ्रमण बंद रहेगा. टीसी वर्मा, मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर बाघ परियोजना ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर हो रही वृद्धि को देखते हुए रणथम्भौर में पर्यटकों का भ्रमण बंद रखा जा रहा है. इसके चलते रणथम्भौर बाघ परियोजना पर्यटकों के भ्रमण के लिए 17 व 18 अप्रैल तक बंद रहेगा.
राजस्थान में बिगड़ रहे हालात....बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, ICU वेंटिलेटर भी भरने लगे
जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. चिकित्सा विभाग अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहा है. आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर बढ़ाए जा रहे हैं. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में 40 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 8 हजार से अधिक ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 2 हजार के करीब आईसीयू बेड उपलब्ध हैं.