राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद किरोड़ी लाल और MLA इंदिरा मीणा ने शादी समारोह में लगाए ठुमके, उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां...देखें VIDEO

राजस्थान में कोरोना (corona in rajasthan) की रफ्तार थमी नहीं की खुद सांसद और विधायक कोरोना की तीसरी लहर को (third wave of corona) को न्यौता देने लगे हैं. प्रदेश में करोना की गाइडलाइंस (Corona guidelines) अभी खत्म नहीं हुई हैं. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और विधायक इंदिरा मीणा (MLA Indira Meena) ने एक शादी समारोह में जमकर ठुमके लगाए. मामले का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.

MP MLA danced, viral video, kirori lala meena dance
शादी समारोह में MLA इंदिरा मीणा और MP किरोड़ी ने जमकर लगाए ठुमके

By

Published : Jun 21, 2021, 1:10 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के उपखंड बामनवास में 20 जून को एक शादी समारोह में कोराना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. भाजपा और कांग्रेसी नेता भी शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे और महिलाओं के साथ ठुमके भी लगाया. भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. लोगों की भारी भीड़ थी डीजे बज रहा था फिर क्या था सांसद किरोड़ी भी यहां खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं से साथ ठुमके लगाने लगे.

शादी समारोह में MLA इंदिरा मीणा और MP किरोड़ी ने जमकर लगाए ठुमके

इस दौरान स्थानीय बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भी पीछे नहीं रही. उन्होंने भी जमकर शादी समारोह में महिलाओं के साथ ठुमके लगाए. पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है लेकिन कोरोना गाइडलाइंस की नेता ही पालना नहीं कर रहे हैं.

सवाल ये भी है कि अगर जनप्रतिनिधि ही ऐसी हरकत करेंगे तो फिर आम लोगों से क्या उम्मीद करें. इस शादी समारोह में उमड़ी भीड़ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से नियमों को अनदेखा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सोपोर एनकाउंटर : टॉप लश्कर आतंकी मुदासिर पंडित समेत तीन ढेर

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भाजपा से आते हैं वहीं इंदिरा मीणा बामनवास से विधायक हैं. एक राजस्थान सरकार के जनप्रतिनिधि हैं तो दूसरे केंद्र सरकार के ऐसे में इन दोनों को कौन समझाए कि इस समय प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में 11 व्यक्ति ही अनुमत हैं. इंदिरा मीणा कांग्रेस से विधायक है लेकिन अपनी ही सरकार की बनाई गई कोरोना गाइडलाइंस की पालना खुद नहीं कर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details