सवाई माधोपुर. मुख्यालय के कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को राजीव गांधी युवा मित्रों ने अपनी सेवाएं जारी रखने के संबंध में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को ज्ञापन सौंपा.
राजीव गांधी युवा मित्र आशिफ खलीफा ने बताया कि 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्र पूरे राजस्थान में सरकार और जनता के बीच कड़ी बनकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के संचालन करने में योगदान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा मित्रों ने अपने भविष्य को दांव पर लगाकर सरकार का साथ दिया और उम्मीद थी कि उन्हें इंटर्नशिप के बाद रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. इसके माध्यम से युवा मित्रों के परिवार का पालन-पोषण होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार ने बिना किसी समीक्षा के तत्काल प्रभाव से विभागीय आदेश जारी कर दिए कि इंटर्नशिप कार्य को रद्द किया जाता है.