राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Elections 2023 : स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस ने कई कस्बों में निकाला फ्लैगमार्च - sawai madhopur news today

विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस टीम ने जिले के कई कस्बों में फ्लैगमार्च निकाला है. इस दौरान सीआरपीएफ के कमाण्डो भी इस फ्लैगमार्च में पुलिस के साथ नजर आए.

Rajasthan Assembly Elections 2023
भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस ने कई कस्बों में निकाला फ्लैगमार्च

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 10:18 PM IST

सवाई माधोपुर. विधानसभा चुनाव 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस टीम की ओर से जिले के कई कस्बों में फ्लैगमार्च निकाला गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला व पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस एवं मय ओटोमेटिक वेपन्स सीआरपीएफ के कमाण्डोज ने संयुक्त रूप से शिवाड़ और चौथ का बरवाड़ा कस्बों के प्रमुख स्थानों व बाजारों में फ्लैगमार्च निकाला है.

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि चुनावी घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं, जो चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने तक प्रभावी रहेंगे. साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी.

पढ़ें : चारे के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 21 लाख का 130 किलो डोडा चूरा, पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार

वहीं, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में मय पुलिस जाप्ते के सीआरपीएफ की कम्पनी के जवानों के साथ सूरवाल, बंधा एवं भगवतगढ़ में भी फ्लैगमार्च निकाला गया. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी बामनवास एवं उपखण्ड अधिकारी बौंली विनीता स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम प्रजावत एवं पुलिस उपाधीक्षक मीना मीणा के नेतृत्व में भी बौंली कस्बे के प्रमुख स्थानों पर फ्लैगमार्च निकाला गया. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य है कि विधानसभा क्षेत्र की आम जनता होने वाले विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र निष्पक्ष और भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details