राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रत्याशी घोषित होने के बाद सवाईमाधोपुर पहुंचे किरोड़ी मीणा, कहा-टफ सीट है, ताकत से जुट जाएं कार्यकर्ता

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को सवाईमाधोपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सीट बेहद टफ है. इसलिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट जाना है.

Kirodi on Sawai Madhopur seat
किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर पहुंचे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 6:56 PM IST

किरोड़ी लाल मीणा ने कार्यकर्ताओं को चेताया, कही ये बात...

सवाईमाधोपुर. राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा प्रदेश के सवाईमाधोपुर से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सीट पर जीत के साथ राजस्थान की अन्य सीटों पर चुनाव जीताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किरोड़ी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सवाईमाधोपुर बेहद टफ सीट है. इसलिए कार्यकर्ता पूरी ताकत से प्रचार-प्रसार में जुट जाएं.

सोमवार को किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर पहुंचे, तो उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए और ढोक लगाकर चुनाव में जीत की प्रार्थना की. इसके बाद किरोड़ी ने बजरिया स्थित गौतम आश्रम में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन एंव गणेश स्थापना के बाद डॉक्टर किरोड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि अपनी सीट पर जीत के साथ ही पार्टी ने उन्हें राजस्थान की अन्य कई सीटों पर चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में वे सवाईमाधोपुर सीट पर अपना चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

पढ़ें:Kirori Lal Meena Big Claim : निजी बैंक लॉकर्स के बाहर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 500 करोड़ नकद व 50 किलो से ज्यादा छुपा रखा है सोना

डॉ किरोड़ी ने कहा कि उनको चुनाव जीताने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की है. किरोड़ी ने कहा कि सवाईमाधोपुर सीट बेहद टफ सीट है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ चुनावों में जुटना है. उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की पालना करते हुए चुनाव प्रचार करने की अपील की. कार्यक्रताओं को संबोधित करने के बाद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने अपने समर्थंको एंव भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजरिया के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च कर आमजन से जनसम्पर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने सांसद का साफा बांध और माला पहनाकर स्वागत भी किया.

Last Updated : Oct 16, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details