सवाई माधोपुर/बारां.भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशा मीणा ने भाजपा से बगावत कर सोमवार को अपनी पूरी ताकत दिखाते हुए सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. आशा मीणा ने भाजपा से टिकट की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने उनका टिकट काटकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को टोकट दे दिया था. वहीं, राजस्थान की हॉट सीट कही जाने वाली बारां जिले की अंता विधान सभा क्षेत्र से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा ने अपना नामांकन भर दिया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान आशा मीणा ने कहा कि भले ही भाजपा ने उनका टिकट काट दिया हो, लेकिन राम रूपी जनता के आशीर्वाद से वे इस विधानसभा चुनाव में खड़ी हो रही हैं और जनता के आशीर्वाद से ही चुनाव जीतेंगी. समर्थकों के साथ आज आशा मीणा अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचीं और रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.