राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: किरोड़ी लाल मीणा को टिकट मिलने से नाराज पूर्व प्रत्याशी ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा - BJP leader to fight election as independent

सवाईमाधोपुर में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रहीं आशा मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा को सवाईमाधोपुर से टिकट देने के विरोध में यह एलान किया है.

BJP leader Asha Meena ticket cut
भाजपा नेता आशा मीणा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 11:31 PM IST

भाजपा नेता आशा मीणा लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव

सवाईमाधोपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सवाईमाधोपुर में बीजेपी की ओर से डॉ किरोड़ी लाल मीणा को टिकट दिए जाने के बाद पूर्व प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रही आशा मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. आशा मीणा ने गुरुवार को रणथंभोर त्रिनेत्र मंदिर में ढोक लगाई और अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

दरअसल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रही आशा मीणा ने गणेश जी को आमंत्रित कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. भाजपा ने गत दिनों राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया. इसके साथ ही आशा मीणा का टिकट कट गया. इससे नाराज आशा मीणा ने सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : पूर्व विधायक शिमला बावरी का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, टिकट कटने से थी नाराज

भाजपा नेता आशा मीणा ने बगावती रुख अपनाते हुए अपने समर्थकों के साथ आज रणथंभोर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पहुंचकर ढोक लगाई. उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. माना जा रहा है कि आशा मीणा के बागी होने के चलते राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को चुनावी नुकसान हो सकता है. आशा मीणा ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब वह हर सूरत में सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह जनता के सहयोग से चुनाव भी जीतेंगी. आशा मीणा ने कार्यालय उद्घाटन के दौरान भावुक होकर कार्यकर्ताओं के समक्ष झोली फैलाकर जीत का आशीर्वाद मांगा.

Last Updated : Oct 26, 2023, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details