सवाई माधोपुर.राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विपक्षी भाजपा सत्ता में आने के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से चार परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, जिसका आगाज आज सवाई माधोपुर से होगा. भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा आज सवाई माधोपुर से निकलेगी, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी, कानून व्यवस्था, पेपर लीक प्रकरण समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर घेराबंदी करेगी.
भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा रणथंबौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू होगी, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं, त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद परिवर्तन यात्रा के रथ की भी पूजा होगी. इसके बाद दशहरा मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को जेपी नड्डा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. इस दौरान मंच पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के रथ हुए तैयार, तीन स्तरीय प्लेटफॉर्म के साथ सीढ़ीनुमा होंगे, रहेगी खास व्यवस्था
वहीं, जनसभा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. भाजपा की परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से रवाना होकर गंगापुरसिटी, हिंडौन होते हुए आगे बढ़ेगी. भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा आज सवाई माधोपुर से शुरू होकर भरतपुर, जयपुर संभाग व टोंक जिले की विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए 1854 किलोमीटर का सफर तय कर 19 सितंबर को जयपुर पहुंचेगी. इस दौरान यात्रा करीब 47 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी और इन सभी 47 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा के दौरान करीब 68 छोटी बड़ी सभाओं का आयोजन होगा. 18 दिन की इस पहली परिवर्तन यात्रा में अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाली सभाओं में भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023 : 1990 में सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा ने शुरू किया था सियासी यात्राओं का दौर, 2003 में दिखा राजस्थान में असर, जानें इतिहास
इधर, सवाई माधोपुर से निकलने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित कई पदाधिकारियों ने रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर यात्रा को सफल बनाने के लिए पूजा अर्चना की. इस दौरान भारी संख्या में वहां भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.