सवाई माधोपुर. एसीबी ने सोमवार को घूसखोरी पर शिकंजा कसते हुए लोक अभियोजक हिम्मत सिंह राजावत को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिला एवं सेशन न्यायालय सवाई माधोपुर के लोक अभियोजक ने परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायत पर एसीबी ने मामले का सत्यापन कराकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.
सवाई माधोपुर में घूसखोर लोक अभियोजक रिश्वत लेते गिरफ्तार - गिरफ्तार
सवाई माधोपुर एसीबी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए लोक अभियोजक हिम्मत सिंह राजावत को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोक अभियोजक से पूछताछ की जा रही है.
एसीबी के अनुसार गंगापुर सिटी निवासी परिवादी गोपाल सिंह के बेटे धर्मेन्द्र सिंह के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट में मामला चल रहा है. लोक अभियोजक हिम्मत सिंह राजावत के पास पॉक्सो कोर्ट का अतिरिक्त चार्ज है. जिसके चलते आरोपी लोक अभियोजक ने परिवादी से धर्मेन्द्र की जमानत करवाने, गवाहों को अपने पक्ष में करने और प्रकरण की कमजोर पैरवी करने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी.
आरोपी रिश्वत के 4 हजार रुपए पहले ले चुका था. और बाकी 6 हजार रुपए देने के लिए सोमवार को तय हुआ था. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने परिवादी से 3 हजार रुपए लिए थे. बाकी 3 हजार रुपए बाद में लेने की बात कही. एसीबी ने आरोपी से 3 हजार रुपए जब्त कर लिए. और मान टाउन थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी लोक अभियोजक से पूछताछ की जा रही है.