सवाई माधोपुर. 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा रिट की तिथि बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में लोगों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की.
सवाई माधोपुर: रीट परीक्षा के विरोध में जैन समाज का प्रदर्शन, तिथि बदलने की मांग - Jain society protest
25 अप्रैल को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा रिट की तिथि बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में लोगों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की.
ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज के लोगों ने बताया कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती है लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बिना सोचे समझे ही 25 अप्रैल को अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी. इससे जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है.
महिला से 10 हजार रुपए छीनकर बदमाश फरार
सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइन में सरेआम दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने महिला से 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. दरअसल, महिला थैले में रुपए रखी थी, जिसे छीनकर फरार हुए हैं. वारदात, सिविल लाइन में पुलिस उपाधीक्षक शहर के बंगले के ठीक सामने की है. महिला ने सिविल लाइन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से लोन ली थी.