सवाई माधोपुर. राज्य सरकार की ओर से पारित किए गए राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को सवाई माधोपुर में निजी चिकित्सा संस्थानों से जुड़े चिकित्सकों ने रैली निकालकर राइट टू हेल्थ बिल का विरोध किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सवाईमाधोपुर के नेतृत्व में चिकित्सकों की रैली सामान्य चिकित्सालय से रवाना होकर कोतवाली, आलनपुर, हम्मीर सर्किल, सिटी मॉल, अंबेडकर सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.
रैली के दौरान चिकित्सकों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. चिकित्सकों की रैली में IMA सवाई माधोपुर शाखा के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में निजी चिकित्सकों ने भाग लिया. चिकित्सकों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से लाया गया राइट टू हेल्थ बिल पूरी तरह असंवैधानिक और अव्यवहारिक है. इसलिए चिकित्सक इसका विरोध कर रहे हैं.