राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बौंली प्रधान पति ने बामनवास विधायक पर लगाए मारपीट के आरोप, इंद्रा मीणा ने नकारा - बामनवास विधायक

सवाईमाधोपुर के बौंली प्रधान कमली मीणा के पति ने बामनवास विधायक इंद्रा मीणा पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, विधायक ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि राजनैतिक रंजिश के चलते उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं थानाधिकारी मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

बौंली प्रधान के पति ने बामनवास विधायक पर लगाए मारपीट के आरोप

By

Published : Jun 27, 2019, 7:52 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले की बामनवास विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा व बौंली प्रधान कमली मीणा के बीच कथित मतभेद अब खुलकर सामने आ गए है. प्रधान पति बाबूलाल मीणा ने विधायक इंद्रा मीणा पर मारपीट का आरोप लगाया है. प्रधान पति बाबुलाल के मुताबिक विधायक इंद्रा मीणा के कुछ कार्यकर्ता उसे जबरदस्ती विधायक निवास पर ले गए. जहां विधायक इंद्रा मीणा ने उनकी जमकर बेइज्जती की और खरी खोटी सुनाते हुए मारपीट की.

बौंली प्रधान के पति ने बामनवास विधायक पर लगाए मारपीट के आरोप, इंद्रा मीणा ने नकारा

मामला 26 जून का बताया जा रहा है. प्रधान पति बाबुलाल ने विधायक इंद्रा मीणा पर मारपीट करने सहित पैसे मांगने व बेवजह परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. विधायक द्वारा प्रधान पति की पिटाई के मामले को लेकर पंचायत समिति बौंली के जनप्रतिनिधि व कर्मचारियों ने गुरुवार को बैठक की. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने विधायक इंद्रा मीणा के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बौंली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराकर मामला दर्ज करने की मांग की.

विधायक इंद्रा मीणा ने प्रधान पति के आरोपो को नकारते हुए कहा कि उन्होंने प्रधान पति के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की है. राजनैतिक रंजिश के चलते प्रधान पति द्वारा उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं मामला विधायक से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने अभी तक विधायक इंद्रा मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है. थानाधिकारी मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details